VIRAL VIDEO: लड़की ने दुत्कारा, थप्पड़ मारा लेकिन लड़का सरेआम पांव पकड़कर मोहब्बत की भीख मांगता रहा
एबीपी न्यूज़ | 22 May 2016 08:07 PM (IST)
1
जब लड़का नहीं मानता है तो अपना पांव छुड़ाने के लिए लड़की उसे थप्पड़ भी जड़ती है लेकिन यह आशिक उसके बाद भी मोहतरमा का पांव नहीं छोड़ता है.
2
और आखिर में लड़की किसी तरह अपना पांव छुड़ाकर चली जाती है और लड़का गम में डूबा देखता रह जाता है.
3
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को रोकने के लिए काफी मिन्नतें कर रहा है.
4
कहा जाता है प्यार और युद्ध में सब जायज है. तभी तो इंसान अपनी मोहब्बत को पाने के लिए कभी-कभी सारी हदें पार कर देता है.
5
लड़की पांव से उसे धकेलती रही और कहती है कि मुझे नहीं रहना अब तुम्हारे साथ लेकिन लड़का उसके पांव पर बार-बार गिरकर विनती करता है कि प्लीज रूक जाओ.
6
इतने पर भी जब उसकी मासूका नहीं रूकी तो लड़के ने सरेआम उसका पांव पकड़ लिया और रूक जाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगा.