डॉक्टर्स ने HIV का टेस्ट किया कैंसल, तीन साल बाद भरना पड़ रहा है 127 करोड़ का जुर्माना
अब मेडिकल सेंटर पर अदालत ने 126 करोड़ 84 लाख 4 हजार यानि 18.4 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको बता दें, विदेशों में आमतौर पर 13 से 64 साल की उम्र में बीच लोग कम से कम एक बार HIV टेस्ट करवाते हैं. जिन्हें इसके होने का खतरा महसूस होता है वे बार-बार ये टेस्ट करवाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐसे में 48 वर्षीय स्टेफर्ड ने बोस्टन की अदालत का दरवाजा खटखटाया. स्टेफर्ड के केस की सुनवाई हुई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन अब तीन साल बाद स्टेफर्ड ने एक अन्य डॉक्टर की सलाह पर HIV टेस्ट करवाया जो ना सिर्फ पॉजिटिव पाया गया बल्कि स्टेफर्ड को एड्स होने का खतरा भी बढ़ गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दरअसल, 3 साल पहले बोस्टन के रहने वाले एक व्यक्ति सीन स्टेफर्ड ने एक मेडिकल सेंटर में कुछ टेस्ट करवाएं थे जिसमें एचआईवी का टेस्ट भी शामिल था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन इस मेडिकल सेंटर के डॉक्टर्स ने स्टेफर्ड को बिना बताएं एचआईवी का टेस्ट कैंसल कर दिया क्योंकि डॉक्टर्स के मुताबिक स्टेफर्ड को एड्स होने का खतरा नहीं दिख रहा था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई बार ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला आया है जिसमें एक हॉस्पिटल पर तकरीबन 127 करोड़ का जुर्माना भरना पड़ रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज