तस्वीरों में: ममता बनर्जी ने की विपक्ष के नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकातें
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कोलकाता जाकर ममता से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि देश में एक बार फिर थर्ड फ्रंट की कवायद शूरू की जा सकती है.
हालांकि मीटिंग को लेकर ममता बनर्जी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उनसे मिलने वाले नेताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की इस कोशिश में हम उनके साथ हैं.
बताया जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में ममता और भी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. वहीं बीजेपी के नाराज सांसदों से भी ममता मुलाकात कर सकती हैं.
थर्ड फ्रंट की कवायद शूरू करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं.
बता दें कि मामता बनर्जी ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि वो पीएम मोदी को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाने की दिशा में काम कर रही हैं. आप इस तस्वीर में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को ममता बनर्जी के साथ देख पा रहे हैं.
दिनभर चले इस सिलसिले में ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी, टीआरएस और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की और रणनीति को लेकर चर्चाएं भी की.
दिलचस्प बात ये है कि ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत से भी मुलाकत कर अपनी बात उन तक पहुंचाई.
इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलावार को विपक्ष के नेताओं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मुलाकात की. इस तस्वीर में आप दीदी के नाम से भी जाने जानी वाली ममता को लालू यादव की बेटी और बिहार से राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ देख सकते हैं.
इस दौरान ममता बनर्जी विपक्षीय नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकातें कर रही हैं. इन मुलाकातों का मकसद आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति तैयार करना है.