पुरुष भी करवा सकते हैं ब्रेस्टफीडिंग, जानिए कैसे है ये संभव
फोटोः इंस्टाग्राम
डॉ. ने बताया कि यदि महिला ने बच्चे को जन्म नहीं भी दिया है तो भी वो हार्मोन ट्रीटमेंट से बच्चे को दूध पिलाने में समर्थ हो सकती है. हार्मोन ट्रीटमेंट में प्रोलेक्टिन एक्टिव हो जाता है जिससे मां बच्चे को दूध पिलाती है.
दरअसल एक लेस्बियन कपल दोनों ही अपने नवजात बच्चे को ब्रेस्टफीड देते थे. ऐसा इसीलिए क्योंकि दोनों में से एक महिला ने हार्मोन ट्रीटमेंट लिया था जिससे वे भी बच्चे को दूध पिलाने में समर्थ हो गईं.
ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के डॉ. एंड्यू रोफर्ड कहते हैं कि पुरुष भी इस हार्मोन ट्रीटमेंट से आसानी से बच्चे को ब्रेस्टफीड करवा सकते हैं.
बेशक आपको सुनने में ये बात थोड़ी अटपटी लगे लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक, ऐसा संभव है.
डॉ. ने बताया कि प्रेग्नेंसी के टाइम पर महिलाओं की प्रोलेक्टिन पिट्यूटरी ग्रंथि एक्टिव हो जाती है जिससे वे बच्चे के जन्म के बाद आसानी से उन्हें दूध पिलाने में समर्थ होती हैं.
अगर आपको कोई कहे कि पुरुष भी बच्चे को मां की तरह ब्रेस्टिफीडिंग करवा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा?