तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगे कि ये रिश्ता क्या कहलाता है!
ABP News Bureau | 30 Mar 2017 08:12 AM (IST)
1
बीते तीन फरवरी को शेरनी ने इन तीन बच्चों को जन्म दिया था.
2
इनके जन्म के बाद इनकी मां ने इन्हें दूध पिलाने और पालने में रुचि नहीं दिखाई.
3
इसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन बच्चों को पाल रहा है और इसी क्रम में इन्हें इस कुत्ते संग रखा गया है जिससे ये काफी घुल-मिल गए हैं.
4
तस्वीरों में आप मलेशियाई शेरों को एक कुत्ते के साथ देख सकते हैं.
5
तस्वीरें मलेशिया के Cincinnati Zoo से आई हैं.