In Pics: वर्क आउट लुक में स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, फिटनेस से कर दिया सबको इंप्रेस
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका की इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऑरेंज लुक में मलाइा बेहद कूल लग रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि कोरोना के बीच ही मलाइका ने अपने वर्क आउट शेड्यूल शुरू कर दिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही हाल ही में मलाइका अर्जुन कपूर के साथ हिमाचल में वैकेशन मनाने भी गई थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वी टाउन में मलाइका की गिनती सबसी फिट हीरोइनों में होती है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बखूबी सुर्खियों में रहना जानती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)