अब जाकर आई हैं मलाइका के गोवा ट्रिप की धमाकेदार तस्वीरें
ABP News Bureau | 30 Dec 2016 02:21 PM (IST)
1
उनके साथ उनका परिवार भी गोवा गया है. इस तस्वीर में आप उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा को देख सकते हैं.
2
सलमान खान की भाभी मलाइका अपने हॉलीडे की वजह से ख़बरों में हैं.
3
मलाइका, छैंया-छैंया और मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं. वैसे तो मलाइका 43 की हो चुकी हैं लेकिन उनपर उम्र का कोई असर भी नहीं दिखता.
4
वे अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
5
वैसे मलाइका हॉलिडेज़ की दीवानी हैं और अक्सर मनोरम जगहों पर हॉलीडे के लिए जाती रहती हैं.
6
मलाइका ने ये तस्वीरें पोस्ट करके कैप्शन के जरिए बताया है कि वे नया साल मनाने के लिए गोवा पहुंची हैं. इस तस्वीर में मलाइका ने ये बताया है कि उनकी मां सेल्फी लेना सीख रही हैं.