In Pics: व्हाइट आउटफिट में दिखी मलाइका अरोड़ा की बेहतरीन फिटनेस, देखिए जिम लुक वाली तस्वीरें
मलाइका के फैशन स्टाइल्स को तो बॉलीवुड में कोई टक्कर नहीं दे सकता है. उनके पास एक बेहतरीन फैशन सेंस है. वह जहां भी जाती हैं, लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करवा लेती हैं. (सभी फोटोः मानव मंगलानी)
मलाइका अरोड़ा कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज शामिल हुईं. शो के दौरान उनके चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली.
मलाइका की बिल्डिंग में कोरोना पॉजिटिव शख्स पाया गया था जिसके बाद उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.
मलाइका अरोड़ा इस दौरान व्हाइट आउटफिट में दिखाई दीं. इस आउटफिट में भी उनकी बेहतरीन फिटनेस दिखाई दी.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा सितंबर के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इससे पहले उनकी बिल्डिंग में कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसकी बाद पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज किया गया था.
मलाइका अरोड़ा जिम से बाहर निकलते हुए दिखाईं दीं. उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था. उनके हाथ में पानी की बोतल और एक पाउच दिखाई दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस दीवा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वह जिम आउटफिट में हैं. वह बांद्रा स्थित जिम के बाहर स्पॉट हुईं.