मलाइका अरोड़ा के साड़ी लुक्स हैं बेहद ग्लमैरस, तस्वीरों में खुद ही देख लीजिए
एक आदर्श बहु के अवतार में भी मलाइका का ग्लैमर लुक सामने आ रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
मलाइका अरोड़ा खान का 23 अगस्त को 44वां जन्मदिन हैं. मलाइका अरोड़ा खान ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की फिट हसीनाओं में से एक मलाइका ग्लैमरस अवतार के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बनारसी साड़ी से लेकर मलाइका ने शिफॉन तक की साड़ी को बेहद अलग ढंग से कैरी किया है, जो उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों को देखकर अब तो आप यकीन करेंगे वाकई मलाइका साड़ी में भी बेहद हॉट लगती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, मलाइका साड़ी भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहनती हैं. फिर चाहे वो दीवाली का ओकेजन हो या फिर ओनम का. फोटोः इंस्टाग्राम
मलाइका ने इस ब्रांड के लिए साड़ी में कई अलग-अलग ना सिर्फ फोटोशूट करवाए हैं बल्कि कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जानते हैं मलाइका सत्या पॉल साड़ी ब्रांड की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आज हम आपको मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जो उन्हें ना सिर्फ दूसरी हीराइनों से अलग बनाते हैं बल्कि इन लुक्स को आप भी ट्राई कर सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये मलाइका की पिछले साल बीती दीवाली के त्यौहार की तस्वीर है जब मलाइका बेहद शानदार दिख रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
फिटनेस के लिए पॉपुलर मलाइका एक और वजह है जो उन्हें काफी चर्चा में रखता है और वह है उनका साड़ी लुक. फोटोः इंस्टाग्राम