In Pics: ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए खाना बनाने के बाद पूल में चिल करती दिखी मलाइका अरोड़ा, सामने आई ऐसी तस्वीरें और वीडियो
अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी ग्रलफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के कूकिंग स्किल से लोगों को अवगत कराया.
इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पूल में चिल करती दिखाई दे रही हैं.
मलाइका तलाकशुदा हैं. उन्होंने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. जहां अर्जुन और मलाइका ने काफी पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था तो वहीं अब इस साल सभी को उम्मीद है कि दोनों अपने रिश्ते पर शादी की मुहर लगाएंगे.
मलाइका ने स्विमिंग पूल में एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, स्माइल कीजिए और खुश रहिए। अपने साल को बेहतरीन बनाइए.
अर्जुन और मलाइका पिछले कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
वहीं इस दिनों ये दोनों गोवा में साथ में न्यू ईयर वैकेशन मना रहे हैं.
. हाल ही में मलाइका ने इस बात का भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन पीरियड में वो और अर्जुन साथ ही रह रहे थे.
साल 2020 में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों को ही कोरोना हो गया था.
दोनों के फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि कपल अपना हैप्पी संडे एकसाथ बिता रहे हैं.
इसके रिस्पांस में, मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रेड हर्ट इमोजी के साथ वीडियो शेयर किया.
अर्जुन ने मलाइका द्वारा पकाए खाने को इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर किया. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, जब वह रविवार को आपके लिए खाना बनाए.