Maharashtra Assembly Election Opinion Poll: ओपिनियन पोल में बीजेपी-शिवसेना को बहुमत
बता दें कि महाराष्ट्र में हरियाणा के साथ 21 अक्टूबर को मतदान होना है. इन दोनों ही राज्यों में मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की प्रक्रिया कल शाम में खत्म हो जाएगी. उससे पहले एबीपी न्यूज़ ने C-वोटर के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल किया है. यहां जानें किस पार्टी को इस ओपिनियन पोल में कितनी सीटें मिल रही हैं.
वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 86 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र चुनाव में बंपर जीत मिल रही है.
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 194 सीटों पर जीत मिल सकती हैं.
वोट प्रतिशत की बात करें तो महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को 47 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य पार्टियों को 14 फीसदी वोट मिल सकता है.