Met Gala में अपने फैशन के बूते कइयों पर भारी पड़ीं 58 साल की मडोना
ABP News Bureau | 02 May 2017 09:08 AM (IST)
1
तस्वीरों में आप 58 साल की दिग्गज अमेरिकन पॉप स्टार मडोना को देख सकते हैं.
2
बताते चलें कि मडोना करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वहीं ढलती उम्र के बावजूद उन्होंने अपने आपको ऐसे संवारे रखा है कि उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.
3
ये एक सालाना इवेंट होता है जिसमें न्यूयॉर्क के Art's Costume Institute के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाता है.
4
मेट गाला एक फैशन इवेंट है जिसे मेट बॉल या Costume Institute Gala के नाम से भी जाना जाता है.
5
इस ड्रेस में वे न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए मेट गाला में पहुंचीं.