बदन दिखाते कपड़ों में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची ये हसीना, कैमरे में इस तरह हुई कैद, देखें तस्वीरें
बता दें, मैडिसन अपने इस लुक से रियलिटी स्टार केंडल जेनर को मात देती दिखाई दे रही थीं.
मैडिसन ने अपने इस लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.
मैडिसन इस लुक में बेहद हॉट नजर आ रही थीं.
वे कैमरे के आगे बेहद बिंदास दिखाई दीं.
लंदन में आयोजित हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में रेड कार्पेट पर आते ही मैडिसन ने कई पोज दिए.
मैडिसन बीयर ने हाल ही में ब्रिट अवॉर्ड 2019 में शिरकत की.
इस ड्रेस में उनकी फिगर साफ दिखाई दे रही थी.
मैडिसन बीयर ने इस दौरान ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी.
मैडिसन इस दौरान आंख मारते हुए भी दिखीं.
अवॉर्ड फंक्शन आते ही सेलेब्स में होड़ लग जाती है कि वे अधिक से अधिक आकर्षण का केंद्र बनें. ऐसे में सेलेब्स बदल दिखाऊ कपड़े, भड़काऊ कपड़े और बोल्ड अंदाज में दिखती हैं. इसी रेस में शामिल हैं एक्ट्रेस मैडिसन बीयर. सभी फोटोः गेटी इमेज