ABP NEWS-सी वोटर सर्वेः मध्य प्रदेश में लग सकता है बीजेपी को झटका, हार सकती है विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश की 90 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 33, कांग्रेस को 54 और अन्य को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में पीएम मोदी पहली पसंद पर बने हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए हुए सर्वे में राहुल गांधी को 25 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ पीएम मोदी 54 फीसदी के साथ एक बार फिर से वापसी करते दिख रहे हैं.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के एबीपी न्यूज़ सर्वे में बीजेपी को 46 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश में सीएम उम्मीदवार के तौर पर अभी भी शिवराज सिंह चौहान पहली पसंद बताए जा रहे है.
सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है. इस साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है.
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए हुए सर्वे में बीजेपी को 106, कांग्रेस को 117 और अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही है.
साल के आखिर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है इससे पहले एबीपी न्यूज़ सी-वोटर का सर्वे सामने आ गया है. यह ओपोनियन पोल मध्य प्रदेश विधानसभा का है जिसमें बीजेपी को 40 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. साथ ही सर्वे ये भी बता रहा है कि बीजेपी को करारी हार का सामना पड़ सकता है.