बच्चों को लेकर माधुरी का भावुक बयान, कहा- 'मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते'
माधुरी की कुछ महीने पहले ही मराठी फिल्म 'बुलेट लिस्ट' रिलीज हुई हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अपने डांस के बाद किशन ने कहा, मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने कहा, जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि कैसा लगता है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनके मुताबिक, कलर्स टीवी के 'डांस दीवाने' शो के कंटेस्टेंट किशन ने अपनी डांस परफॉर्मेंस को अपनी मां को समर्पित किया जिससे वहां बैठे सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि माधुरी ने साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी की और फिर शादी के बाद दोनों को दो बेटे अरिन और रियान नेने हुए.
मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने टीवी शो में कहा कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
माधुरी ने अपने जवाब में कहा, कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती. बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर संरक्षी होती है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)