तस्वीरों में देखें संजय दत्त और मान्यता का इजहार-ए-इश्क!
संजय दत्त जेल में अपनी सजा पूरी करके वापस लौटने के बाद से अपनी पत्नी मान्यता के साथ समय बीता कर रहे हैं. मान्यता ने संजय के साथ अपनी चुनिंदा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
छुट्टियां मना रहीं मान्यता की तस्वीर.
संजय और मान्यता अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते.
2008 में संजय और मान्यता की शादी हुई थी. संजय के दो बच्चे हैं शाहरान और इकरा. मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हैं और तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.
मान्यता और संजय की एक और तस्वीर.
2008 में संजय और मान्यता की शादी हुई थी. संजय के दो बच्चे हैं शाहरान और इकरा.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मान्यता लिखती हैं, 'घर वो जगह है जहां तुम मुझे अपने बांहों में भर लेते हो'. संजय की बेटी तृष्णा ने तस्वीर पर कमेंट किया 'awwwww'.
तस्वीर में मान्यता ने काली रंग की साड़ी पहन रखी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. संजय ने काले रंग का पठानी कुर्ता पहन रखा है.