मर्दों के बॉडीपार्ट शेव करने के कारण इस शेविंग क्रीम का एड हुआ वायरल, देखें तस्वीरें
ये विज्ञापन यूट्यूब पर बहुत वायरल हो रहा है. इसमें ये मैसेज दिया गया है कि ये वैसे ही स्मूथ है जैसे इसका साउंड.
लोग इस विज्ञापन की खूब आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ये खूब वायरल भी हो रहा है.
इस वीडियो में दिखाया है कि ये पुरुष सबसे पहले कैमरे के आगे दिखाता है कि वो न्यूड है. उसके बाद वो बताता है कि नहाते हुए शेविंग का अलग ही मजा है.
इस विज्ञापन के आखिरी में दिखाया गया है कि शॉवर और शेव को एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं और वो भी बिना किसी दिक्कत के.
इसके बाद वो Lynx क्रीम से नहाता है और क्रीम की सॉफ्टनेस का मजा लेता है. इसके बाद वो फिर कैमरे के आगे आकर बताता है कि वो अपने बॉल्स को साफ करेगा.
इसके बाद वो दो नारियल हाथ में लेकर उन पर शेफिंग क्रीम लगा रहा है और उसकी शेव कर रहा है.
इस विज्ञापन में एक न्यूड आदमी है जो कि बाथरूम में नहाते हुए शेव करता हुआ दिखाया गया है.
Lynx शेविंग क्रीम को प्रमोट करते हुए दिखाया है कि कैसे पुरुष अपने बॉडी पार्ट्स की शेविंग कर सकते हैं.
आजकल कई ऐसे विज्ञापन आ गए हैं जिन्हें परिवार के साथ देखना मुश्किल हो सकता है. हाल ही में Lynx शेविंग क्रीम का ऐसा ही विज्ञापन आया है जो ना सिर्फ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है बल्कि इसे सबके साथ देखना भी मुश्किल है. जानें क्या है इस वीडियो. सभी फोटोः यूट्यूब