इन वजहों से कंट्रोवर्सी में है ये बिकनी गर्ल
बहरहाल, 26 वर्षीय लुसी और स्कारलेट की कैट फाइड इंडस्ट्री में आम बात नहीं है लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं लुसी की सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई कुछ बेहतरीन फोटोशूट की तस्वीरें.
आपको बता दें, लुसी को सेल्फ रोल मॉडल कहा जाता है और वे भी टीवी पर्सनेलिटी रह चुकी हैं.
लुसी ने कई बातें स्कारलेट जैसी सेलेब्स के बारे में कहीं हैं. इन सबसे ना सिर्फ स्कारलेट नाराज है बल्कि ग्लैमर वर्ल्ड भी लुसी के बयानों पर नाराजगी जता रहा है.
दरअसल, स्कारलेट की एक फिटनेस डीवीडी लॉन्च हुई है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने तेजी से अपना वजन कम किया.
लुसी का कहना है कि कोई ब्रांड आपको एंबेस्डर बना रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप झूठी कहानी बनाकर बेचें. इससे तो आप दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं.
लुसी के मुताबिक, स्कारलेट झूठ बोल रही हैं. रील और रिएलिटी में फर्क सभी को समझ में आता है.
आमतौर पर लुसी अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं.
लुसी ने हाल ही में टीवी पर्सनेल्टिी स्कारलेट की ये कहते हुए आलोचना की है कि उन्हें उन सेलेब्स पर शर्म आती है जो नाम कमाने के लिए दर्शकों से झूठ बोलती हैं.
अक्सर अपनी बिकनी और न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहने वाली ब्रिटीश एक्ट्रेस लुसी मैक्लेनबर्ग इन दिनों काफी चर्चा में है.