इवेंट में भी एक-दूसरे से नजरे नहीं हटा पा रहे प्रियंका-निक, साफ दिखा पीडीए मोमेंट
बताते चलें, मुंबई में प्रियंका चोपड़ा और निक को कुछ समय पहले ही पंजाबी रीति-रिवाजों के हिसाब से रोका सेरेमनी हुई थी. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, जोश-जोश में निक ने प्रियंका को गोद में उठा लिया. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान रॉल्फ लॉरेन की डिजाइन की हुई ग्रे चैक ड्रेस पहनी हुई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
ये दोनों अब सार्वजनिक प्लेस पर भी अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस दौरान ये कपल काफी खुश नजर आ रहा था. इनका पीडीए मोमेंट यानी पब्लिक डिस्प्ले अफेक्शन साफ नजर आ रहा था. इनकी हॉट कैमिस्ट्री के चर्चे आजकल हर ओर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दोनों ने लव बर्ड्स की तरह कैमरे के सामने खूब पोज दिएं. फोटोः इंस्टाग्राम
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों इस साल यूएस में शादी कर लेंगे. हालांकि अभी तक इसकी इन दोनों ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस इवेंट में दोनों ना सिर्फ एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाले दिखे बल्कि इनकी नजरें भी एक-दूसरे से नहीं हट रही थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, इन दिनों प्रियंका-निक न्यूयॉर्क फैशन वीक में दिखें. जहां ये दोनों डिजाइनर रॉल्फ लॉरेन की 50 वीं एनिवर्सरी पर आयोजित हुए फैशन शो में बेहद दिलकश अंदाज में नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास रोका सेरेमनी के बाद से तो खुलेआम एक-दूसरे को बांहों में लिए दिखते हैं. हाल ही में ये दोनों न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी कुछ इसी अंदाज में नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम