इस पॉपुलर हीरोइन को मिल रहे हैं धमकी भरे मैसेज, पुलिस में की कंप्लेंट
एबीपी न्यूज़ | 23 Jul 2018 02:01 PM (IST)
1
एक सूत्र ने द सन को बताया थ कि एक ट्रोलर ने अपनी पोस्ट में उनके साथ रेप करने और उनकी हत्या करने की बात लिखी थी.फोटोः इंस्टाग्राम
2
विलियम्स इस तरह की धमकी वाली टिप्पणियों से परेशान हैं, लेकिन वह अपने प्रशंसकों को बताना चाहती हैं कि अगर उन्हें कोई डराए तो उन्हें पुलिस को फोन करना चाहिए.फोटोः इंस्टाग्राम
3
रोजी ने बताया कि उन्हें हत्या करने की धमकी वाला मैसेज कई बार भेजा.फोटोः इंस्टाग्राम
4
26 वर्षीय रोजी विलियम्स ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कानून की मदद ली है.फोटोः इंस्टाग्राम
5
धमकी भरे मैसेज में उनके साथ रेप करने और उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है. फोटोः इंस्टाग्राम
6
टीवी शो 'लव आइलैंड' की अभिनेत्री रोजी विलियम्स ने एक धमकी भरे मैसेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फोटोः इंस्टाग्राम