इस रियलिटी शो को पहला टास्क था ‘किस’, एक-दूसरे में खोए नजर आए प्रतिभागी
किस के दौरान उन्हें अपने काल्पनिक सेक्स पार्टनर के बारे में सोचना था. जीतने वाले को उनकी पहली डेट पर खर्च करने के लिए 1000 पौंड मिलेंगे. फोटोः ITV.com
डेनी ने एडम को ये सोचते हुए लिपलॉक किया कि वो वेस को किस कर रही है जो 200 लड़कियों के साथ सो चुका है. फोटोः ITV.com
इयल ने समीरा को किस करते हुए सोचा कि वो हॉलीवुड स्टार हेली के साथ डेट कर रहा है. फोटोः ITV.com
इसके अलावा लव आईलैंड में पहला टास्क भी मिला जिसमें प्रतिभागियों को एक-दूसरे को इंटीमेट किस करना था. फोटोः ITV.com
नियाल ने केंडल जेनर के बारे में सोचते हुए किस किया. वो रियलिटी स्टार जिसे अपने ब्वॉयफ्रेंड्स तक का नाम याद नहीं रहता. फोटोः ITV.com
लव आईलैंड टीवी शो काफी पॉपुलर हो रहा है. अब इस रियलिटी शो का पहला एपीसोड कल आईटीवी टू पर प्रसारित हुआ. फोटोः ITV.com
लोरा और वेस पहले ही दिन एक-दूसरे के साथ बेड शेयर करने के दौरान काफी इंटीमेट दिखाई दिए. फोटोः फेसबुक
वहीं रोजी दो लोगों के डेट पर गईं. लेकिन एलेक्स के बजाय बाजी मारी ब्रियान ने. फोटोः फेसबुक
हैरी और मेगन नए रिश्ते बनाते दिखाई दिए जिसकी शुरूआत उन्होंने किस से की. फोटोः फेसबुक
एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए जैक एंड डैनी. फोटोः फेसबुक
लव आईलैंड जैसा की इसका नाम है, प्रतिभागी इसमें एक-दूसरे को लव करते और किस करते दिखाई दिए. फोटोः फेसबुक