पुणे में हॉलीडे मना रही हैं लीज़ा रे, इंस्टा पर पोस्ट की हैं तस्वीरें
ABP News Bureau | 06 May 2017 09:35 AM (IST)
1
वैसे उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
2
कसूर और वीरप्पन जैसी फिल्मों में काम करने वाली लीज़ा इन दिनों पुणे में हॉलीडे मना रही हैं.
3
लीज़ा ने अनसीन वर्ल्ड और आइ कांट थिंक स्ट्रेट जैसी अंग्रेज़ी फिल्मों में भी काम किया है.
4
45 की लीज़ा की आखिरी फिल्म साल 2008 में आई थी.
5
हॉलीडे की ये तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.