शेर की तरह दिखता था इस आदमी का चेहरा, अब दिखता है ऐसा
सर्जरी के बाद से ही सुरेश की तस्वी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, मेडिकल साइंस में सुरेश की बीमारी को फाइब्रस डिस्प्लेसिया के नाम से जाना जाता है. फोटो: यूट्यूब
आपको बता दें, सुरेश की ये सर्जरी डॉ. रिचर्डसन ने मुफ्त में की है क्योंकि इस सर्जरी का खर्चा सुरेश नहीं उठा सकता था. लेकिन सुरेश को सिर्फ अपनी दवाओं का पैसा देना होगा. फोटो: यूट्यूब
41 वर्षीय सुरेश को अब पहचान पाना मुश्किल है. सुरेश सर्जरी के लिए दर्जनों डॉक् र्स के पास गया लेकिन सभी ने इस सर्जरी को काफी समय तक डिले किया. फोटो: यूट्यूब
इस सिंड्रोम के तहत सुरेश के चेहरे पर सूजन थी और चेहरे का साइज एब्नॉंर्मल हो गया था. एक्सपर्ट की मानें तो इस सिंड्रोम के तहत मरीज अपनी कई तरह की सेंस खो देता है यहां तक की ये जानलेवा सिंड्रोम है. फोटो: यूट्यूब
तमिलनाडू के रहने वाले सुरेश का चेहरा एकदम शेर की तरह दिखता था. ऐसा उसे लॉयन फेस सिंड्रोम के कारण होता था. सुरेश पहला ऐसा नहीं था लेकिन 18 साल की उम्र तक आते-आते वो इस सिंड्रोम का शिकार हो गया. फोटो: यूट्यूब
कई लोगों को ऐसी बीमारियां होती हैं जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो. आज हम आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी का चेहरा शेर की तरह दिखता था. फोटो: यूट्यूब
जी हां, इस पुरुष ने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई थी बल्कि इसको एक मेडिकल कंडीशन के तहत ऐसा होता था. फोटो: यूट्यूब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश इस कंडीशन के साथ 20 साल तक सफर किया. लेकिन अब सुरेश ने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा ठीक करवा लिया है. मेडिकल हिस्ट्री में इसे बहुत ही रेयर कंडीशन कहा जाता है. फोटो: यूट्यूब