दही के साथ भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, हो सकती हैं खतरनाक
दही के साथ खीरा भूलकर भी ना खाएं क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है.कई लोग खीरे का रायता खाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन ये सही नहीं है. खीरे के साथ दही खाने से पाचन खराब हो सकता है और बुखार भी आ सकता है, या इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है.
खीरे के अलावा दही के साथ कभी भूलकर भी दूध ना पीएं क्योंकि इससे पेट में गैस , अपच और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. कई लोग दूध और दही साथ मिलाकर कई चीजें बनाते हैं जो कि सेहत पर बुरा असर कर सकती है.
उड़द की दाल घरों में काफी खाई जाती है.लेकिन इस दाल को के साथ दही न खाएं. उड़द की दाल और दही साथ खाने से भी पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. इससे गैस, ब्लोटिंग, एसिडिटी और लूज मोशन हो सकते हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मछली के साथ भूलकर भी कभी दही ना खाएं. ये दोनों ही प्रोटीन से भरपूर होते हैं, पर इन्हें साथ में खाना सही नहीं है. क्योंकि इन दोनों को साथ में खाने से पेट में भारीपन, गैस और पाचन की परेशानी हो सकती है.
कई लोग दही और प्याज को साथ मिलाकर खाते हैं. लेकिन दही के प्याज भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. दही की तासीर ठंडी होती है और प्याज गर्म तासीर का होता है. ऐसे में इन दोनों को मिलाकर खाने से स्किन एलर्जी, एक्जिमा, और सोरायसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
इसके अलावा दही के साथ भूलकर भी खट्टे फलों जैसे संतरा, कीवी, अनानास, अंगूर आदि को नहीं खाना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार भी यह एक गलत फूड कॉम्बिनेशन होता है. बताया जाता है कि इन्हें साथ खाने से पेट खराब हो सकता है.