एक्सप्लोरर
Holi 2023: घर में रखे इन चीज़ों से मिनटों में छूट जाएगा होली का गहरा रंग...आजमा कर देखें
Holi 2023: होली खेलने में तो खूब मजा आता है लेकिन जब रंग छुड़ाने की बारी आती है तो पसीने छूट जाते हैं.लेकिन हम आपको रंग छुड़ाने के कुछ बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं
जिद्दी रंग छुड़ाने के उपाय
1/7

मूली का रस निकालकर उसमें दूध और बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाकर रखें और चेहरे को रगड़ कर साफ़ कर लें.ऐसा करने से भी रंग निकल आएगा.
2/7

खीरे का रस निकाल लें. उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें. अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. चेहरे को इससे साफ करें. चेहरे पर लगे सारे दाग धब्बे निकल आएंगे.
3/7

बेसन में नींबू और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और अब अपने चेहरे पर लगाएं. लगभग 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें. इसे फिर गुनगुने पानी से धो लें आपका आसानी से निकल आएगा.
4/7

त्वचा पर गहरा रंग लग गया है तो त्वचा पर जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लगा लें. अब इसे हल्के हाथों से रगड़ कर धो लें, चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा.
5/7

ज़िद्दी रंग छुड़ाने के लिए जौ का आटा ले लें. उसमें बादाम का तेल मिला लें. दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं. इससे भी रंग छूट जाता है और ये चेहरे की गंदगी भी दूर करता है.
6/7

कॉफी में थोड़ा सा घी और नींबू मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. सूख जाने पर स्क्रब की तरह हटाएं. इससे भी रंग निकल नामुमकिन है.
7/7

दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिला लें. इसके बाद इसमें थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा बदाम का तेल मिक्स कर लें. चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें इससे भी रंग छूट जाएगा.
Published at : 07 Mar 2023 01:38 PM (IST)
और देखें






















