Watermelon Peel for Skin : तरबूज के छिलके में है कई गुण, स्किन की इन 6 समस्याओं से दिला सकता है छुटकारा
तरबूूज खाने के बाद अगर आप तरबूज का छिलका फेंक देते हैं, तो यह आपकी बड़ी गलती हो सकती है. जी हां, तरबूज की तरह की इसका छिलका भी कई गुणों से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से आप स्किन पर निखार ला सकते हैं. आइए जानते हैं स्किन के लिए तरबूज के छिलके के फायदे क्या है? (Photo - Freepik)
तरबूज के छिलके को स्किन पर रगड़ने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है. (Photo - Freepik)
स्किन के दाग-धब्बों को हटाने के लिए नियमित रूप से तरबूज के छिलकों को अपनी स्किन पर रगड़ें. (Photo - Freepik)
एक्ने और पिंपल्स की परेशानी को दूर करने के लिए तरबूज के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Photo - Freepik)
गर्मियों में सूर्य की किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए तरबूज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन पर होने वाली जलन, लालिमा और रैशेज को कम करने के लिए तरबूज के छिलकों को अपने चेहरे पर लगाएं. (Photo - Freepik)
तरबूज के छिलकों का इस्तेमाल फेसपैक की तरह कर सकते हैं. इसके लिए तरबूज के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसमें थोड़ा सा शहद और गुलाबजल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन ग्लो कर सकता है. (Photo - Freepik)