एक्सप्लोरर
Anant Ambani Marriage: घड़ी से लेकर ज्वैलरी तक... अनंत अंबानी की शादी में इन महंगे ब्रैंड्स का दिखा जलवा
Anant Ambani Marriage: अनंत राधिका की शादी में अंबानी परिवार ने खुलकर खर्चा किया था. शादी में आए सभी मेहमानों को अंबानी परिवार ने काफी महंगे तोहफे दिए थे, जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में है.
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को हो गई थी जिसमें अंबानी परिवार ने मेहमानों को लाखों करोड़ों की गिफ्ट दिए थे.
1/5

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचेंट से 12 जुलाई को हुई थी. शादी का फंक्शन बड़ी धूमधाम से रखा गया था.
2/5

इस शादी में अनंत अंबानी ने अपने सभी दोस्तों को बहुत ही महंगे तोहफे दिए हैं. यही नहीं इस शादी में करोड़ों की ज्वेलरी भी पहनी गई थी.
3/5

इसके अलावा अपनी शादी में अनंत अंबानी ने रेड कलर की शेरवानी के साथ "रिचर्ड मिल RM 52-05 टूरबिलियन फैरेल विलियम्स" घड़ी पहनी थी. जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए के लगभग है.
4/5

जहां पर अनंत की शादी हुई थी, वहां पर वर्साचे के डिजाइनर सनग्लासेस फ्री में बांटे जा रहे थे. इन सनग्लासेस की कीमत हजारों रुपये में है. यही नहीं शॉपकीपर वहां पर बनारसी साड़ी भी फ्री में दे रहे थे.
5/5

इसके अलावा आनंद की शादी में उनकी बड़ी बहन ईशा अंबानी ने नवरत्न हार पहना था. इस नेकलेस को बनाने में 3 साल लगे थे. लड़कियां अपनी शादी में ऐसा नेकलेस पहन सकती हैं.
Published at : 24 Jul 2024 09:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























