Valentines day: गर्लफ्रेंड ही क्यों बॉयफ्रेंड को भी है गिफ्ट पाने का हक, वैलेंटाइन डे पर ये गिफ्ट देकर बॉयफ्रेंड के चेहरे पर लाएं मुस्कान
स्मार्ट वॉच: स्मार्ट वॉच इन दिनों काफी ज्यादा चलन में है. आप चाहें तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई अच्छी सी स्माट वॉच परचेस कर सकती हैं. जो उन्हें सही समय भी बताएगी. उनकी सेहत का भी ख्याल रखेगी और आपके मैसेज का भी हिसाब किताब रखेगी.
हॉबी गिफ्ट: अगर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन हो तो फिर वो गिफ्ट दें जो आपके बॉयफ्रेंड की हॉबी से रिलेटेड हो. उन्हें सिंगिग का शौक है तो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट गिफ्ट कर सकती हैं. रीडिंग का शौक हो तो कोई रीडिंग गैजेट गिफ्ट कर सकती हैं.
लेपटॉप बैग: लेपटॉप बैग भी गिफ्ट के लिए एक अच्छा आइडिया है. ऐसा लेपटॉप बैग चुनें जो बॉयफ्रेंड की पर्सनेलिटी और मूड को सूट करे. ऐसा बैग गिफ्ट किया जा सकता है.
बैकपैक: आपके बॉयफ्रेंड को अगर ट्रैवलिंग का शौक है तो उन्हें आप स्मार्ट लुकिंग बैकपैक भी गिफ्ट कर सकती हैं. जिसमें वो अपने कपड़े और जरूरी सामान ठीक से रख कर कैरी कर सकते हैं. ये जरूर ध्यान रखें कि अच्छे लुक का होने के साथ साथ वो बैकपैक कैरी करने में भी आसान हो.
ग्रूमिंग किट: जिस तरह लड़कियों को तैयार हो कर अपटूडेट दिखने का शौक होता है, वैसा ही शौक लड़कों को भी होता है. कई लड़के तो खुलकर अपनी ग्रूमिंग का ध्यान देते हैं. जबकि कुछ इसे जाहिर करने में शर्माते हैं. आप अगर उनका शौक जानती हैं तो बॉयफ्रेंड को सेल्फ ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं. जिससे बॉयफ्रेंड जब चाहें तब अपना ध्यान रख सकते हैं.
वॉलेट: वैसे तो अब ई वॉलेट का जमाना आ चुका है लेकिन पेंट की जेब में रखा बटुआ आज भी हर लड़के के लिए खास होता है. इस वैलेंटाइ डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड को एक शानदार सा वॉलेट गिफ्ट कर सकती हैं. जो कॉम्पेक्ट होने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा कंपार्टमेंट में डिवाइड हो. जिसमें आपकी खूबसूरत तस्वीर भी लग जाए और सारे कार्ड्स भी अच्छे से अरेंज हो जाएं.