Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें खास कस्टमाइज गिफ्ट, आज ही बनाकर रख लें लिस्ट
ट्रिमिंग किट या ग्रूमिंग किट: ट्रिमिंग किट पार्टनर के लिए फायदेमंद हो सकता है. मार्केट में कई तरह के किट मौजूद हैं. यह पार्टनर के अलग-अलग काम आ सकता है. यह गिफ्ट काफी सस्ता होता है और अच्छा भी. इन तोहफों सो आप अपना वैलेंटाइन यूनिक बना सकते हैं.
पर्सनलाइज्ड मैसेज बोटल: पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे है तो पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल भी अच्छा और बेस्ट ऑप्शन है. यह गिफ्ट जितना क्यूट है, उतना शानदार भी. यह गिफ्ट एक बल्ब के आकार की बोतल होता है. जिसमें मैसेज लिखी कई सारी पर्चियां होती हैं. इन पर्चियों पर आप अपने मन की बात को यूनिक तरह से लिखकर पार्टनर को दे सकते हैं। इस गिफ्ट को पाकर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा. यह उन्हें प्यार का फील तो कराएगा ही, आपकी बातों को भी मिस करने का मौका देगा.
एलईडी हार्ट शो पीस: इस वैलेंटाइन पार्टनर को एलईडी हार्ट शो पीस देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह काफी सस्ता आता है और बेस्ट होता है. आप चाहें तो इसमें पार्टनर का नाम भी लिखवा सकते हैं. यह दिखने में काफी सुंदर और यूनिक गिफ्ट होता है.
फोटो फ्रेम विद म्यूजिक: पार्टनर को सिंपल फोटो फ्रेम की बजाय फोटो फ्रेम विद म्यूजिक दे सकते हैं। यह फ्रेम ग्लास का होता है और आप जो भी गाना सेलेक्ट करते हैं, उसे इस फ्रेम में कस्टमाइज करवा सकते हैं. वह गाना आप कोड की मदद से सुन भी सकते हैं. इसमें स्पेशल क्यूआर कोड लगाया जाता है. बेहद यूनिक इस गिफ्ट में आप अपने पार्टनर की फोटो भी लगवा सकते हैं. जो उनका दिल जीत लेगा.
पर्सनलाइज्ड कुशन: पर्सनलाइज्ड कुशन भी आप पार्टनर को इस वैलेंटाइन गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप पसंद की कोई फोटो या डिजाइन बनवाकर पार्टनर को दे सकते हैं. सोते वक्त यह कुशन पार्टनर को आपकी याद दिलाएगा. यह चीप एंड बेस्ट गिफ्ट माना जाता है.