दिल्ली में इस वीकेंड पर आप नहीं होंगे बोर, जरूर एंजॉय करें ये फेस्टिवल
दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से शाहपुर जाट विंटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. यह फेस्ट 10 से 12 फरवरी तक चलेगा. ये शाम 4 बजे से 8 बजे तक रहेगा. साथ ही इसकी एंट्री फ्री है.
नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भारत रंग महोत्सव में देशभर से चुने गए कई उम्दा नाटक दिल्ली वालों के बीच हैं. इस इंटनैशलन फेस्टिवल में दिल्ली वालों को 21 फरवरी तक नाटक देखने का मौका मिलेगा. इसे आप एनएसडी, मंडी हाउस में देख सकते हैं.
राष्ट्रपति भवन में पहला 'विविधता का अमृत महोत्सव' शुरू हो चुका है, जिसमें संगीत है, हँडिक्राफ्ट, परिधान, जायका सभी कुछ है. यह फेस्ट नॉर्थ ईस्ट की थीम पर है, जो असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम की संस्कृति और परंपरा को दर्शाता हैं. ये 11 फरवरी तक ही है. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा.
वेदांता कल्चर फेस्टिवल में आप राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोक संगीत का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली हाट में शुरू हो चुका या फेस्ट 14 फरवरी तक चलेगा. ये11 बजे से 9 बजे तक चलेगा.
आदि महोत्सव में मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में भारत के कोने-कोने में बसी ट्राइब की दस्तकारी देखने से लेकर उनके लजीज पकवान चखने का मौका मिलेगा.दिल्ली में मिनी इंडिया के खूबसूरत कल्चर की झलक पेश करेंगे.ये 10 से 18 फरवरी तक रहेगा.