गर्मी में करना है ठंडी जगह ट्रैवल, लेकिन बजट है टाइट, केवल 2000 में बना लें इन जगहों का प्लान
दिल्ली से नैनीताल का सफर लगभग 7 घंटे का है. नैनीताल को बस, टैक्सी या निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है.
दिल्ली से मसूरी का सफर 8 घंटे का है. मसूरी के लिए दिल्ली से बस ले सकते हैं, जिसका किराया लगभग 300 रुपये होगा. देहरादून के लिए ट्रेन का किराया लगभग 150 रुपये तक है. आप यहां से मसूरी के लिए बस जा सकते हैं, जिसका किराया 50 होगा. यहां सस्ते होटल भी मिल सकते हैं. बजट यात्रा के लिए आप धर्मशाला में रु. 200 में रुक सकते हैं. आप ऑनलाइन सस्ते होम स्टे भी खोज सकते हैं. आपको यहां भोजन पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. आप मसूरी में घूमने के लिए स्कूटर किराए पर ले सकते हैं. जिसका लागत प्रतिदिन लगभग 300 रुपये होगा.
दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है. लैंसडाउन को सात घंटे की यात्रा से पहुंचा जा सकता है. लैंसडाउन पहुंचने के लिए आप मसूरी एक्सप्रेस से कोटद्वार जा सकते हैं. कोटद्वार से लैंसडाउन 40 किमी की दूरी है.
आप यहां सस्ती बस से जा सकते हैं. यात्रा की लागत लगभग 500 रुपये हो सकती है. अपने बजट के अनुसार आगे किसी होटल या होम स्टे को ऑनलाइन बुक करें. रुकने और भोजन की लागत तकरीबन 1,000 रुपये तक हो सकती है.
दिल्ली के पास सबसे निकटतम है कसौली जो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है. यहां का शांत मौसम और शांत वातावरण आपकी वीकेंड यात्रा को आरामदायक बना सकता है. इसके अलावा आप भीमतल के लिए एक यात्रा कर सकते हैं.