लक्षद्वीप जाना है तो यहां देखें कितना आएगा खर्च, फ्लाइट टिकट से लेकर होटल तक जानें कितने में घूम लेंगे पूरा आइलैंड
इन दिनों भारत का खूबसूरत आइलैंड लक्षद्वीप काफी चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद ये जगह फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. अब सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी टूरिस्ट भी लक्षद्वीप (Lakshadweep) घूमने आना चाहते हैं. कई सेलेब्स भी लक्षद्वीप जाने के लिए फैंस से अपील कर रहे हैं और खुद भी इस द्वीप पर आना चाहते हैं. लक्षद्वीप की बात करें तो यह बेहद खूबसूरत है औऱ मालदीव को भी मात देता है.
यहां के सुंदर-सुंदर समुद्र तट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आकर वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कई रोमांचक एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप भी लक्षद्वीप ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो जानें यहां कैसे पहुंच सकते हैं और घूमने, रहने का खर्च कितना आएगा...
लक्षद्वीप जाना चाहते हैं तो इसका दो तरीका है. पहला फ्लाइट से और दूसरा पानी के रास्ते. फ्लाइट से लक्षद्वीप जाना है तो सबसे करीबी एयरपोर्ट कोच्चि का अगत्ती एयरपोर्ट है. लक्षद्वीप पहुंचने का यह एकमात्र एयरपोर्ट है. देश में किसी भी जगह से अगत्ती के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं. एयरपोर्ट से नाव या हेलीकॉप्टर से द्वीप पर पहुंच सकते हैं.
पानी के रास्ते लक्षद्वीप पहुंचना चाहते हैं तो कोच्चि से लक्षद्वीप तक एमवी करावती, अरेबियन सी, लक्षद्वीप सी, लगून कोरल्स, अमिंद्रिवी और एमवी मिनिकॉय जहाज से पहुंच सकते हैं. इसमें 14 से 18 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा फेयरी से भी वहां पहुंच सकते हैं. बेंगलुरु से एर्नाकुलम तक बस से जाकर, वहां से टैक्सी से विलिंगटन आईलैंड पहुंच सकते हैं. जहां से फेयरी से लक्षद्वीप की राजधानी करावत्ती तक जा सकते हैं.
कई एयरलाइन कंपनियां लक्षद्वीप जाने के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा देने लगी हैं. दिल्ली से लक्षद्वीप के फ्लाइट टिकट का चार्ज एक तरफ का 10,000 रुपए से शुरू होता है. कोच्चि से अगत्ती तक का सफर फ्लाइट से 90 मिनट की है. जिसका किराया 5,500 से 6,500 रुपए तक है. बेंगलुरु से कोच्चि होते हुए जाने वाली फ्लाइट के एक तरफ का किराया करीब 7,500 रुपए है. वहीं, लक्षद्वीप के लिए शिप का किराया 4 से 8 हजार रुपए है. शिप से 5 दिन का लक्षद्वीप टूर पैकेज बुक करते हैं तो मुंबई से लक्षद्वीप वाया कोच्चि ट्रिप का पैकेज 39 हजार से 1.13 लाख रुपए तक प्रति व्यक्ति हो सकता है.
लक्षद्वीप में ठहरने के लिए पहले से होटल में पहले से बुकिंग करके जाना फायदे का सौदा हो सकता है. लक्षद्वीप में सिर्फ 184 बेड की कैपेसिटी ही है. इसलिए कमरे मिलने में समस्या आ सकती है. लक्षद्वीप जाने का खर्च प्रति व्यक्ति 30 से 35 हजार रुपए तक आ सकता है.