बस खर्च करिए कुछ पैसे और ट्रेन से ही कर आईए विदेश का सफर, हो जाएगी सैर की सैर और फॉरेन में शॉपिंग का मजा
अब आप ट्रेन से भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. भारत से नेपाल के बीच ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है. अब आप ट्रेन से ही बहुत कम खर्च पर नेपाल यात्रा के लिए जा सकते हैं. ये ट्रेन जयनगर-बिजलपुरा—बरदीबास तक चलती है. जिसकी कुल लंबाई 17.3 किमी है और इसके बीच में पांच स्टेशन पड़ते हैं. अगर आप इस ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि आप नेपाल में कहां कहां घूमने जा सकते हैं.
पोखरा: आप सबसे पहले पोखरा घूमने जा सकते हैं. जो नेपाल की टूरिस्ट कैपिटल भी कहलाता है. यहां खूबसूरत झील है. पहाड़ी वादियों में सुंदर कैफे और रेस्टरां तो हैं ही शॉपिंग के लिए भी बहुत से बाजार हैं. यहां आपको ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग का मौका भी मिल जाएगा.
काठमांडू: नेपाल की खूबसूरत राजधानी काठमांडू की खूबसूरती भी कम नहीं है. यहां आप पुराने मंदिर, सुनहरे पैगोडा और खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यहां बागमती और विष्णुती नदी का संगम भी दिखाई देता है. यहां वर्ल्ड हेरिटेज जगहों के साथ लजीज खाने का मजा लेने का मौका भी मिलता है.
लुंबिनी : ये शहर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है. लुंबिनी को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. जहां दो हजार साल पुराने स्तूप और राजवंशों को बनवाए मठ भी हैं. लुंबिनी का संस्कृत में अर्थ है खूबसूरत.
नगरकोट: हिमालय के खूबसूरत नजारे देखने हों तो ये बेस्ट प्लेस है. यहां से आप मानसलू, अन्नपूर्णा, जुगल, लंगटांग, एवरेस्ट, गणेश हिमाल, रोल्वलिंग और नुंबुर पर्वतमालाएं देख सकते हैं.
जनकपुर: इस शहर में सत्तर से ज्यादा तालाब होने का दावा किया जाता है. यहां का राम जानकी मंदिर मुख्य आकर्षण है.