Mahashivratri 2024: इस मंदिर में शिव-पार्वती खेलते थे चौसर, इसलिए रोज रात को बिछाई जाती है चौपड़
एबीपी लाइव | 06 Mar 2024 08:45 PM (IST)
1
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती की तरह ओमकारेश्वर मंदिर भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
2
यहां भगवान शिव नर्मदा नदी के किनारे ओम की आकृति वाले पहाड़ पर बैठे हैं. इस मंदिर के बारे में कई विश्वास हैं.
3
विश्वास है कि भगवान भोलेनाथ तीनों लोकों की सैर करने के बाद रात्रि को इस मंदिर में सोने आते हैं.
4
ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रातः मध्यकाल और शाम के लिए भगवान शिव की आरती होती है.
5
मंदिर के बारे में एक विश्वास है कि भगवान शिव हर रात यहां सोने आते हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में भोलेनाथ माता पार्वती के साथ चौसर खेलते हैं. इसलिए रात्रि में यहां चौपड़ बिछाई जाती है.