अमरनाथ यात्रा के लिए कर रहें हैं प्लान जानें किन बातों का रखें ध्यान
स्वास्थ्य और फिटनेस: अमरनाथ यात्रा में बहुत चढ़ाई शामिल है. इसलिए, यात्रा पर जाने से पहले अपने शारीरिक फिटनेस पर विशेष ध्यान दें. नियमित व्यायाम और पहाड़ी इलाकों में ट्रेकिंग का अभ्यास करें.
उचित कपड़े : पहाड़ों का मौसम अनिश्चित होता है, इसलिए गर्म कपड़े, वाटरप्रूफ जैकेट, मजबूत ट्रेकिंग बूट्स और टोपी आदि साथ में लेकर चलें.
यात्रा के दौरान भोजन: यात्रा के दौरान हल्का और पौष्टिक भोजन करें. ड्राई फ्रूट्स, बिस्किट, चॉकलेट और पर्याप्त पानी साथ रखें.
यात्रा परमिट और रजिस्ट्रेशन: अमरनाथ यात्रा के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ रखें.
सुरक्षा और जानकारी: यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए समूह में यात्रा करें और स्थानीय गाइड की सलाह मानें. आपातकालीन संपर्क नंबर और नक्शे साथ लेकर चलें.