Navratri festival 2025: दिल्ली में कहां कहां सजता है बंगाल जैसा दुर्गा पूजा पंडाल, फटाफट नोट कर लीजिए नाम
अक्सर मिनी कोलकाता कहा जाने वाला सीआर पार्क, दिल्ली का सबसे मशहूर बंगाली इलाका है. यहां दुर्गा पूजा के दौरान कई शानदार पंडाल सजते हैं, जिनकी रौनक देखने लायक होती है.
सीआर पार्क के हर पंडाल में असली बंगाली सजावट और रोशनी का जलवा दिखता है. यहां की मूर्तियां कोलकाता के कुम्हारटोली से मंगाई जाती हैं, जो इस पूजा को और खास बनाती हैं.
ग्रेटर कैलाश-II का दुर्गोत्सव असली बंगाली रंगत से भरा होता है. यहां 20 साल से ज्यादा समय से पूजा आयोजित हो रही है और अष्टमी का भोग जरूर चखना चाहिए.
सिंदूर खेला, मां की झलक और भक्तों की भीड़ इस पंडाल को अलग ही पहचान देते हैं. अगर आप GK-II में रहते हैं तो यहां की पूजा के नजारे बिल्कुल मिस न करें.
राजीव चौक का मिंटो रोड पंडाल भी जरूर देखने लायक है. 80 साल पुरानी यह परंपरा आज भी असली बंगाली अंदाज में मनाई जाती है और अनजली में शामिल होने का मौका मिलता है.
मयूर विहार का मिलानी पूजा कमेटी पंडाल भी बेहद लोकप्रिय है. यहां की सजावट, अल्पना और मूर्ति लोगों का दिल जीत लेती है, और आप मेट्रो से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.
द्वारका सेक्टर-12 का कालीबाड़ी पंडाल भी खास है. पूरे इलाके के बंगाली परिवार यहां इकट्ठा होकर पूजा करते हैं और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है.
झंडेवालान के पास का अरांबाग दुर्गा पूजा दिल्ली के सबसे भव्य आयोजनों में से एक है. कोविड के बाद इसे छोटा जरूर किया गया है, लेकिन मूर्ति की खूबसूरती और पूजा का उत्साह आज भी बरकरार है.