First in India: दिल्ली और कश्मीर का स्वादिष्ट खाना खाना है तो लाल किले के इस रेस्टोरेंट में जाइये
अगर आप इस बार दिल्ली के ऐतिहासिक किलों में से एक लाल किला जाए तो आपको यहां सबकुछ बदला बदला नजर आने वाला है. जी हां, यहां पर एक रेस्तंरा भी खुल गया है, वो भी किले के अंदर ही.
जी, अगर आप घूमते घूमते किले में थक गए हैं और जोरो की भूख लगी है तो अब आपको यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा. अब आप लाल किले के अंदर ही इस रेस्तंरा में आराम से बैठकर लजीज खानों का लुत्फ उठा सकते हैं.
पर्यटक के लिए अगस्त से खुला रेस्तंरा: इस कैफे को दिल्ली हाइट्स के अंतर्गत खोला गया है. यह दिल्ली का पहला फोर्ट है जहां पर किले के अंदर ही रेस्तंरा को खोला गया है. इस रेस्तंरा को इसी साल अगस्त महीने में आम पर्यटकों के लिण्ए खोल दिया गया है.
प्योर वेज है रेस्तंरा: इस रेस्तंरा में प्योर भोजन की व्यवस्था है. जहां पर आप वड़ा पाव, बर्गर, पिज्ज, राजमा चावल, राजस्थानी पकवान, पुरानी दिल्ली के फेमस पकवान व स्ट्रीट फूड, जम्मू कश्मीर की फेमस डिशेज और कई प्रकार के डेजर्ट का भी आनंद उठा सकते हैं.
ओपन और क्लोजिंग टाइम: रेस्तंरा के खुलने और बंद होने का समय लाल किले के खुलने और बंद होने के समय के साथ ही किया गया है. आप सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इस रेस्तंरा के खाने का मजा ले सकते हैं.
किस दिन बंद रहता है रेस्तंरा: आपको बता दें कि लाल किला सोमवार को पर्यटको के लिए बंद रहता है. इसलिऐ रेस्तंरा भी इस दिन बंद रहेगा.
डालमिया ग्रूप ने खोला है रेस्तंरा: कुछ साल पहले डालमिया समूह और भारत सरकार का एक समझौता हुआ है जिसमें लाल किले की देखभाल का भार डालमिया समूह को दिया गया था. इसी डालमिया ग्रूप ने इस कैफे की ओपनिंग की है.