Chaitra Navratri 2024: छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में 2 बार नहीं 3 बार मनाई जाती हैं नवरात्रि, आप भी करें माता रानी के दर्शन
दंतेवाड़ा का नाम उन्हीं के नाम पर है. सभी शक्तिपीठों में साल में दो बार नवरात्रि मनाई जाती हैं, लेकिन यहां तीन बार नवरात्रि मनाई जाती हैं.
चैत्र और शारदीय नवरात्रि सभी जगह मनाई जाती हैं, लेकिन यहां नवरात्रि फाल्गुन महीने में भी मनाई जाती है. इसे फागुन मदई कहा जाता है.
पहले श्रद्धालु आतंकवाद के कारण यहां आने की नहीं सोचते थे, लेकिन नवरात्रि के दौरान लाखों लोग इकट्ठे होते हैं. 12वीं-13वीं सदी के आस-पास से शंखनी-दंकनी नदी के किनारे स्थित ये मंदिर कई मायनों में बहुत खास है.
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में माता का मंदिर है. यदि कोई भक्त रायपुर से माता के दरबार आना चाहता है तो सड़क मार्ग से करीब 400 किमी की दूरी तय करनी होगी. रायपुर के बाद धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और अंतिम बस्तर (जगदलपुर) जिले की सरहद पार कर दंतेवाड़ा पहुंचा जा सकता है.
इसके अलावा हैदराबाद और रायपुर से भक्त फ्लाइट से जगदलपुर और फिर वहां से सड़क मार्ग के सहारे दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं.