ये हैं पंजाब की 8 सबसे खूबसूरत जगहें, यहां घूमने के लिए तरसते हैं विदेशी
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) सिर्फ सिख धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे शांत और आध्यात्मिक स्थानों में गिना जाता है. यहां का सरोवर, संगमरमर का वास्तुशिल्प और 24 घंटे चलने वाला लंगर दुनियाभर के टूरिस्ट को आकर्षित करता है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर पर हर शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रोमांचकारी एक्सपीरियंस है. यहां का जोश, देशभक्ति से भरी भीड़ और सैनिकों की गर्व से भरी चाल विदेशी पर्यटकों को भी अभिभूत कर देती है.
आनंदपुर साहिब पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित है और इसे सिख धर्म की जन्मभूमि कहा जाता है. तख्त श्री केसगढ़ साहिब और सालाना होला मोहल्ला पर्व यहां की प्रमुख पहचान हैं. सिख योद्धाओं की परंपरा, घुड़सवारी और मार्शल आर्ट के लाइव प्रदर्शन विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
पटियाला की शाही विरासत रंगीन बाजार और संगीत की परंपरा पर्यटकों को अलग ही एक्सपीरियंस देती है. यहां का किला मुबारक, श्री काल भैरव मंदिर और बरदारी गार्डन जैसी जगहें देखने लायक हैं. पटियाला सूट और पटियाला पेग जैसे शब्द यहीं से निकलकर लोकप्रिय हुए हैं.
रूपनगर को पहले रोपड़ कहा जाता था. यह इंडस वैली सिविलाइजेशन की एक प्रमुख साइट है. यहां का रोपड़ पुरातात्विक संग्रहालय, सतलुज नदी का किनारा और रूपनगर वेटलैंड्स पक्षी प्रेमियों के लिए जन्नत माने जाते हैं. शांत वातावरण और इतिहास का अनूठा संगम इसे बेहद खास बनाता है.
जलियांवाला बाग अमृतसर में स्थित है और 1919 के नरसंहार की दर्दनाक यादें संजोए हुए है. यहां की दीवार पर आज भी गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और इमोशंस को महसूस करने के लिए विदेशी पर्यटक यहां जरूर जाते हैं.
कपूरथला अपनी फ्रेंच वास्तुकला और शाही इतिहास के लिए जाना जाता है. जगजीत पैलेस, एलिसी पैलेस और कृष्ण मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. इसे पंजाब का पेरिस कहा जाता है, क्योंकि यहां के महलों के डिजाइन यूरोपियन स्टाइल के हैं.
फतेहगढ़ साहिब उन स्थानों में से एक है, जहां गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों की शहादत हुई थी. यहां स्थित गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब न केवल सिख धर्म के लिए, बल्कि हर संवेदनशील पर्यटक के लिए इमोशनल पॉइंट है.