Tomato Flu: टोमैटो फ्लू के क्या हैं लक्षण और कैसे बरतें सावधानी
ABP Live | 08 Sep 2022 03:55 PM (IST)
1
Tomato Flu Symptoms: भारत में पहली बार केरल में टोमैटो फ्लू के कुछ मरीज सामने आए थे. 5 साल से कम उम्र के बच्चे इस बुखार की चपेट में आ रहे हैं. जानिए क्या हैं टोमैटो फीवर के लक्षण.
2
टोमैटो फीवर में संक्रमित बच्चों के शरीर पर टमाटर के जैसे गोल-गोल दानें निकलते हैं.
3
हाथ पैर और शरीर पर टमाटर के आकार के लाल रंग के चक्कते हो जाते हैं.
4
शरीर पर दाने होने की वजह से जलन और खुजली की समस्या होने लगती है.
5
संक्रमित बच्चों को तेज बुखार आता है और डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो रही है.
6
टोमैटो फ्लू में खांसी और जुकाम भी हो रहा है. इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें.
7
इस बीमारी में बच्चों को शरीर और जोड़ों में दर्द भी हो रहा है.
8
बच्चों को पेट में दर्द, ऐंठन, उल्टी और दस्त की समस्या भी हो रही है.