Hairfall Remedies: हेयरफॉल रोकने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
खूबसूरत, घने और खिलखिलाते बाल आखिर किसे अच्छे नहीं लगते. लेकिन, बालों के लगातार झड़ते रहने से सिर पर बालों से ज्यादा स्कैल्प नजर आने लगती है. वातावरण, मौसम, हेयर केयर रूटीन, हेयर केयर प्रोडक्ट्स और हीटिंग टूल्स, सभी बालों को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में बालों का झड़ना रोकने के लिए कुछ आम सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
बालों को उनकी जरूरत के हिसाब से धोएं दिन के हिसाब से नहीं. अगर बाल गंदे दिख रहे हैं तो हेयर वॉश करें और अगर बाल साफ हैं तो हेयर वॉश ना करें.
प्याज का रस बालों पर लगाया जा सकता है. यह बालों को मजबूती देता है और हेयर फॉल रोकता है.
कंडीशनर को स्कैल्प पर ना लगाएं बल्कि सिर्फ बालों पर लंबाई में लगाएं. स्कैल्प पर कंडीशनर मलने से बालों को नुकसान हो सकता है.
सोते समय जरूरत से ज्यादा टाइट बाल बांधकर ना सोएं. इससे बाल जड़ों से खिंचकर टूट सकते हैं.
अपने हेयर टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स चुनें. ऑयली बालों पर ड्राई हेयर वाले प्रोडक्ट्स या ड्राई हेयर पर ऑयली बालों के प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.