दुल्हन की सहेली के लिए परफेक्ट हो सकते हैं हिना खान के ये स्टाइलिश शरारा लुक
हिना खान का ये ट्रेडिशनल लुक काफी प्यारा है, येलो रंग का शरारा काफी सिंपल और सोबर है जिसे किसी भी फंक्शन में आप पहन सकती हैं, खास कर हल्दी के फंक्शन में अगर आप पहनती हैं तो महफिल में आप सब से हट कर नजर आएंगी, इस ड्रेस के साथ अगर आप न्यूड मेकअप लगाती हैं तो सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा
शरारा सूट की बात ही कुछ ऐसी है कि ये किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सकता है. हिना खान के इस शरारा लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. जिस तरह से उन्होंने खुले बालों में और हेवी इयररिंग्स के साथ शरारा को कैरी किया है, आप भी किसी फंक्शन के लिए इस तरह से कॉपी कर सकती हैं
हिना खान का यह गुलाबी रंग का शरारा किसी का भी दिल जीत लेगा. शरारा सिंपल होने के साथ अट्रैक्टिव है. ये आप किसी पार्टी में हैवी जूलरी के साथ कैरी कर सकती हैं.
किसी फंक्शन के लिए यह मल्टी कलर का शरारा सूट भी काफी शानदार रहेगा. हिना खान ने जिस खूबसूरती से इसे कैरी किया है, आप भी इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं.
किसी फंक्शन में आपको भी अट्रैक्टिव और ग्रेसी लुक पाना है तो इस लुक को आप कॉपी कर सकती है. इसे वेडिंग सीजन से लेकर फेस्टिव सीजन तक में ट्राई किया जा सकता है.गोटे वाला शरारा आपके लुक में चार चांद लगा सकता है.