एक्सप्लोरर
हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन चीजों को साथ ले जाना बिल्कुल न भूलें
What To Wear In Hill: हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं तो कपड़े से लेकर जूते और दवाओं से लेकर ये जरूरी चीजें ले जाना न भूलें. ये है हिल स्टेशन के बैग पैक की पूरी लिस्ट.
घूमने की पैकिंग लिस्ट
1/6

ज्यादातर लोग हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते हैं, लेकिन पैकिंग के दौरान कुछ न कुछ भूल जाते हैं. अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये कुछ जरूरी चीजें आपके बैग में जरूर होनी चाहिए. आइये जानते हैं.
2/6

हिल स्टेशन पर जब भी जाएं साथ में गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं. अगर बच्चे साथ हैं तो जरूर गर्म कपड़े कैरी करें. पहाड़ों पर कभी भी अचानक से ठंड बढ़ सकती है. सुबह शाम यहां काफी ठंडक हो जाती है.
3/6

हिल स्टेशन के रास्ते पथरीले होते हैं. काफी चढ़ाई करनी पड़ती है. इसलिए आप एक जोड़ी अच्छे जूते साथ में जरूर रखें. इससे ट्रैकिंग करना आसान होगा और पैरों को भी रिलेक्स मिलेगा.
4/6

हिल स्टेशन पर घूमने जाते वक्त अपने साथ सनस्क्रीन, लिप बाम और दूसरी क्रीम जरूर लेकर जाएं. पहाड़ों की धूप काफी तेज होती है जिससे टैनिंग हो सकती है. स्किन और लिप्स ड्राई हो जाती है.
5/6

हिल स्टेशन घूमने जाते हैं तो काफी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. ऐसे में एनर्जी के लिए साथ में चॉकलेट जरूर रखें. इसके अलावा साथ में पानी की बोतल जरूर कैरी करें.
6/6

हिल स्टेशन पर घूमने जाएं तो जरूरी दवाएं साथ में रखें. आपके बैग में पेन किलर, सिर दर्द, उल्टी, बुखार और जरूर दवाएं साथ में रखें. इसके अलावा बैंडेज भी साथ रखें.
Published at : 17 Sep 2022 03:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























