Toxic Products for baby : बच्चों से इन प्रोडक्ट्स को रखें दूर, वरना हो सकती है परेशानी
घर में छोटा बच्चा रहने से माता-पिता की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. उन्हें अपने बच्चे की हर एक छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देना होता है. इन बातों में घर में रखी घरेलू चीजें भी शामिल हैं. दरअसल, हम अपने घर में कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें केमिकल्स पाए जाते हैं. इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी कई समसस्याएं दूर होती हैं. लेकिन अगर आपके बच्चे तक यह प्रोडक्ट्स पहुंच जाए, तो उनके लिए नुकसानदेय हो सकती हैं. आइए जानते हैं उन केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बारे में- (Photo - Pixabay)
हमेशा घर में मौजूद क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के अपने बच्चों से दूर रखें. दऱअसल, इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बच्चों के लिए घातक हो सकता है. (Photo - Pixabay)
हम में से कई लोग अपने घरों में थर्मामीटर रखते हैं. इन थर्मामीटर को बच्चों की पहुंच से दूर रखें. खासतौर पर मरक्यूरी या पारा युक्त थर्मामीटर को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए. (Photo - Pixabay)
मच्छर भगाने वाले स्प्रे, क्वाइल या फिर किसी तरह की टिकिया को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखें. अगर इस तरह की चीजें आपका बच्चा मुंह में लेता है, तो यह उसके लिए काफी नुकसानदेय साबित हो सकता है.
हम में से कई लोग अपने नेल पेंट्स को संभालकर नहीं रखते हैं. लेकिन अगर आपका बच्चा छोटा है, तो नेल पेंट्स को यहां-वहां रखने से बेहतर है, उन्हें संभालकर रखें. दरअसल, नेल पेंट्स में भी केमिकल होता है. कई बच्चे नेल पेंट्स के कलर को देखकर आकर्षित होने लगते हैं, जिसे वे अपने मुंह में भी ले सकते हैं. इससे बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है. (Photo - Pixabay)
कलर या फिर पेंट्स को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखें. घर में रखे पेंट्स में भी केमिकल होने की संभावना होती है. (Photo - Pixabay)
घर आप अपने घर में पौंधों में देने के लिए प्रेस्टिसाइड रखते हैं, तो कोशिश करें कि इन्हें बच्चों से छुपाकर रखें. यह आपके बच्चे के लिए घातक हो सकता है. (Photo - Pixabay))