सनस्क्रीन या सन ब्लॉक क्या सही है आपके स्किन के लिए जानें?
सनस्क्रीन एक तरह की क्रीम होती है जो हमारी त्वचा पर पतली परत बनाकर सूरज की किरणों को अंदर जाने से रोकती है. ये किरणें त्वचा में घुसकर नुकसान नहीं पहुंचा पातीं. सनस्क्रीन को त्वचा में अच्छी तरह से मिला लेना चाहिए ताकि ये काम कर सके.
सनब्लॉक कि बात करें तो यह थोड़ा अलग होता है. यह त्वचा पर एक मोटी परत बनाता है जिससे सूरज की किरणें सीधे त्वचा पर नहीं पड़तीं. इसमें कुछ खास तत्व होते हैं जैसे कि टाइटेनियम डाइऑक्साइड या जिंक ऑक्साइड, जो धूप को त्वचा तक पहुंचने से रोकते हैं. इसकी वजह से कभी-कभी त्वचा पर सफेद परत दिखाई दे सकती है.
किसका इस्तेमाल करें, ये आपकी त्वचा और आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. अगर आपकी त्वचा जल्दी जल जाती है या आपको क्रीम से एलर्जी है, तो सनब्लॉक बेहतर हो सकता है.
अगर आपको ऐसी क्रीम चाहिए जो पानी में न धुले और व्यायाम करते समय भी टिके रहे, तो सनस्क्रीन अच्छा विकल्प है.
चाहे सनस्क्रीन हो या सनब्लॉक, जरूरी है कि आप इसे हर दो घंटे में दोबारा लगाएं, खासकर अगर आप पानी में हैं या ज्यादा पसीना आ रहा है. इससे आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचेगी.