Fashion Tips: गर्मी में साड़ी में दिखें सबसे अलग और कूल, इस तरह पहने कॉटन साड़ी
आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई में खूब साड़ी पहनी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया सफेद रंग की कॉटन साड़ी पहने नज़र आती थीं. आलिया की तरह आप भी गर्मी में कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं.
आलिया की तरह आप भी गर्मी में कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस विद्या बालन ज्यादातर साड़ी पहनती हैं. आप विद्या वालन के जैसी कुछ अलग और कूल कलर की साड़ी गर्मी में कैरी कर सकती हैं.
करिश्मा को भी साड़ियों से प्यार है. करिश्मा को कई मौकों पर कॉटन की साड़ी पहने देखा गया है. आप साड़ी पर करिश्मा के जैसी गूंथ वाली चोटी भी बना सकती हैं.
कंगना रनौत भी अक्सर साड़ी पहने नज़र आ जाती हैं. कंगना गर्मी में को कूल लुक देने के लुए कॉटन साड़ी के साथ बड़े सन ग्लासेस भी लगाती हैं.
एक्ट्रेस कोंकणा सेन एक्टिंग के साथ अपनी सादगी और साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. उनकी साड़ी बेहद स्टाइलिश लेकिन सोबर होती हैं. आप भी ऐसी कॉटन साड़ी पहन सकती हैं.
एक्ट्रेस काजोल भी अक्सर किसी न किसी इवेंट में साड़ी पहने नज़र आ जाती हैं. आप भी काजोल की तरह ब्लैक ब्लाउज के साथ कोई भी साड़ी पहन सकती हैं.
गजब की खूबसूरत और सादगी से भरी दिया मिर्जा की तरह आप पोलका डॉट वाली कॉटन साड़ी पहन सकती हैं और उनके जैसा ही हेयर स्टाइल कॉपी कर सकती हैं.