चांदी के जेवर काले पड़ जाएं तो इन ची़ज़ों से करें साफ, फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे
चांदी के गहने को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. अब इस मिश्रण में चांदी के जो भी गहने हैं उसे डाल दें और 2 घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें फिर इसे रगड़ कर साफ़ कर लें.
बेकिंग सोडा भी चांदी के गहने चमकाने के काम आ सकता है.1 लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इसमें चांदी के गहने को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे अलमुनियम फॉयल से रगड़ के साफ करलें
चांदी के गहने को साफ करने के लिए उस पर सैनिटाइजर छिड़क कर उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर किसी साफ कॉटन के कपड़े से रगड़ कर साफ़ कर लें.
जिस टूथपेस्ट से आपके दांतो की सफाई होती है, वो आपके चांदी के गहनों को भी चमकाने के एक काम आ सकता है. टूथपेस्ट को नमक के साथ मिलाकर चांदी के गहनों पर लगाएं और इसे रगड़ कर साफ़ करें. आप के गहने पहले की तरह चमकने लगेंगे.
चांदी के गहने अगर काले पड़ गए हैं तो टोमेटो सॉस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर किसी ब्रश की मदद से इसे रब करके पानी से धो लें.
हेयर कंडीशनर भी चांदी के गहने को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है.एक बर्तन में हेयर कंडीशनर को घोल कर उसमें चांदी के जेवर को कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर उसे किसी ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें