Face Wax: क्या आप भी कराती हैं फेस वैक्स? जान लें इससे होने वाले नुकसान
वैक्सिंग कराने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है. आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है. लेकिन क्या आप फेस पर भी वैक्सिंग कराते हैं. अगर हां, तो इससे आपके चेहरे को कई नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं चेहरे पर वैक्सिंग कराने के क्या नुकसान होते हैं? (Photo - Freepik)
फेस पर वैक्सिंग कराने से आपकी स्किन पर रेडनेस और जलन की शिकायत हो सकती है. इसलिए चेहरे पर वैक्सिंग कराने से बचें. (Photo - Freepik)
चेहरे पर बार-बार वैक्सिंग कराने से स्किन ढीली पड़ सकती है. ऐसे में स्किन पर झुर्रियां और फाइन-लाइंस होने की संभावना अधिक हो सकती है. (Photo - Freepik)
बार-बार चेहरे पर वैक्सिंग कराने से चेहरे का रंग काला पड़ सकता है. साथ ही आपकी खूबसूरती भी छिन सकती है. (Photo - Freepik)
फेस वैक्स कराने वालों का चेहरा सूरज के प्रकाश के प्रति संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में अगर आप सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं, तो स्किन पर दानें और लालिमा की शिकायत हो सकती है. (Photo - Freepik)
फेस वैक्स बार-बार कराने से चेहरे पर खून के थक्के भी नजर आ सकते हैं, जो आपकी खूबसूरती पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. (Photo - Freepik)
फेस वैक्स कराने से स्किन पर काफी ज्यादा रैशेज की परेशानी हो सकती है. हालांकि, यह समस्या सभी को हो, यह जरूरी नहीं होता है. (Photo - Freepik)