आपका कुत्ता भी पीले रंग का टॉय देखकर उछलने लगता है? जानें इसके पीछे का कारण
कलकत्ता के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) के रिसर्च में स्ट्रीट डॉग को शामिल किया गया. कुत्ते को खाने के साथ या बिना खाने के, कुत्ते हमेशा पीले रंग के कटोरे की ओर बढ़ते हैं. जब उन्हें नीले, भूरे या पीले रंग के कटोरे में से एक चुनने को कहा जाता है तो वह पीले रंग के कटोरे के तरफ ज्यादा एट्रैक्ट होते हैं.
इस रिसर्च में कुत्तों में किसी खास रंग की तरफ एट्रैक्ट होता है या नहीं इसके लिए यह पूरा रिसर्च किया गया. कुत्तों द्वारा देखे जाने वाले रंग कभी-कभी उनके निर्णय लेने में उनकी गंध की भावना को प्रभावित कर सकते हैं.
इस रिसर्च में 76 कुत्तों में से 42 को बिस्कुट वाले कटोरे दिए गए. जिन्होंने सबसे पहले पीले रंग के कटोरे की तरफ भागे. जबकि 18 ने ग्रे रंग के कटोरे और 16 ने नीले रंग के कटोरे चुने.
खाने को लेकर इस रिसर्च में 58 कुत्तों में से 30 ने पीला रंग चुना, और 14 ने नीला और ग्रे रंग चुना. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 52 कुत्तों को बिस्किट वाले ग्रे कटोरे या खाली पीले कटोरे दिए गए, जिनमें से 41 कुत्तों ने पीले कटोरे को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना और 11 ने ग्रे कटोरे को चुना.
पीले रंग के प्रति उनकी पसंद तब भी सामने आई जब वैज्ञानिकों ने बिस्किट की जगह चिकन दिया. ग्रे बाउल में चिकन के टुकड़े देकर लुभाए गए 61 कुत्तों में से 47 ने खाली पीले रंग के बाउल को चुना.
अध्ययन की निगरानी करने वाली आईआईएसईआर के जैविक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर और पशु व्यवहार विशेषज्ञ अनिंदिता भद्रा ने बताया खाना रखने वाले ग्रे बाउल की तुलना में खाली पीले रंग के बाउल को लेकर उनकी पसंद ने हमें पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया.