सूर्य को जल चढ़ाने के चमत्कारिक लाभ! पितृ दोष से मुक्ति और व्यापार में सफलता के लिए करें ये उपाय!
अंकुर अग्निहोत्री | 08 Aug 2025 09:00 AM (IST)
1
सनातन धर्म में सूर्य को जल देना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है. साथ ही सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.
2
सूर्य को जल देने से कद और मनुष्य की प्रतिष्ठा बढ़ती है.
3
जिन लोगों को पितृ दोष लगा है, सूर्य को जल अर्पण करने से पितृ दोष नष्ट होता है. साथ ही दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है.
4
सूर्य को जल चढ़ाने से पितृ तृप्त होते हैं साथ ही आत्म भी शुद्ध होती है.
5
व्यापार में अगर बार-बार हानि देखने को मिल रही है तो सूर्य को जल चढ़ाने से व्यापार में पकड़ मजबूत होती है.
6
सूर्य को जल अर्पित करने से राज वैभव का सुख प्राप्त होता है. इसका साथ ही नकारात्मक ऊर्जा और शत्रु भी दूर होते हैं.
7
इसलिए सूर्य भगवान को नियमित रूप से जस अर्पित करें. जल में इत्र, शहद, पुष्प,आदि का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.